सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Mar 2010, 09:07:29
बिलाड़ा. बस स्टैंड पर अजमेर जोधपुर मुख्य मार्ग पर स्थित स्टैट बैंक का एटीएम पिछले दो दिनों से नकारा साबित हो रहा है। कस्बे सहित आसपास के सैकड़ों लोगों को पिछले दो दिनों रुपए लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र वासियों को एटीएम से रुपए निकालने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि बस स्टैंड पर स्थित एटीएम पिछले दो दिनों से खराब पड़ा है। स्टेट बैंक के इस एटीएम के अलावा एक एटीएम बैंक में स्थित है। लेकिन वह केवल बैंक समय में ही काम आ रहा है। रविवार को अवकाश होने के कारण वह भी बंद रहा। तकनीकी खराबी की वजह से बंद पड़े इस एटीएम की वजह से उपभोक्ताओं को या तो जैतारण 28 किलोमीटर दूर या फिर 35 किलोमीटर दूर पीपाड़ जाना पड़ा। बैंक के जिम्मेदारों की उदासीनता और बेपरवाही के चलते ये एटीएम ठीक होने का इंतजार करता रहा।
एटीएम खराब होने से मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा। रुपए निकलवाने के लिए कई किलोमीटर दूर जैतारण जाना पड़ा।
जगदीश मेड़तवाल, बिलाड़ा
हमारे गांव के पास बिलाड़ा ही आता है। यहां पर एटीएम में रुपए निकालने गए तो देखा एटीएम खराब पड़ी। इस वजह से वापस बेरंग लौटना पड़ा।
श्याम नैणीवाल व गणपत पुरी, खारिया मीठापुर
बैरंग लौटना पड़ा
रविवार को एटीएम खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर आकर पता लगा की एटीएम खराब है तो उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा। इससे अधिक परेशानी सरकारी कर्मचारियों को उठानी पड़ी।
साभार - दैनिक भास्कर