सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Mar 2010, 09:06:37

बीकानेर, राजस्थान की स्कूलों का टाइम टेबल 16 मार्च से बदल जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा पंचांग 2010-11 के अनुसार एक पारी विद्यालयों का समय 16 मार्च से ग्रीष्मावकाश प्रारंभ होने तक सुबह साढ़े सात से दोपहर 12.30 तक रहेगा। दो पारी विद्यालयों का समय एक मार्च से ही सुबह सात से शाम छह बजे तक किया जा चुका है।
साभार - दैनिक भास्कर