सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Mar 2010, 11:06:28
पाली, जोजावर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रिंसीपल आर.पी. सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र जोजावर स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र की टाईप प्रति या फोटो प्रति भी स्वीकार की जाएगी। आवेदक की जन्म तिथि 1मई1995 से 30 अप्रैल 1999 के बीच में होनी चाहिए। आवेदक सत्र 2010-11 में जिले में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है, जबकि परीक्षा 8 मई को जोजावर स्कूल में होगी।
साभार - दैनिक भास्कर