सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Mar 2010, 09:23:02

बिलाड़ा, बिलाड़ा के निकटवर्ती गांव रामासनी सांदवान व आसपास के खेत-खलिहान में खड़ी गेहूं व रायड़े की फसलों में जंगली सुअरों का भारी आतंक फैलने लगा है। ये सुअर खेतों में खड़ी फसलों में छुप कर बैठ जाते है और जैसे ही खेत में फसलों की निगरानी के लिए किसान आता है। मौका देखकर ये जंगली सुअर उनके पैरों को अपने नुकीले दांतों से जकड़ कर उसे लहूलुहान कर देते है। मंगलवार रात को रामासनी सांदवान गांव में एक खेत में रात्रि को फसलों की देखभाल कर रहे प्रहलाद राम पुत्र मंगाराम ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले सुअरों को भगाने जा रहा था तभी दर्जनों सुअरों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। मौत के मुंह से बचने के लिए प्रहलाद राम चिल्लाया। अपने मालिक की आवाज सुनकर उसका पालतू कुत्ता वहां दौड़ता हुआ आया और जानलेवा हमला कर रहे सुअरों से उसको बचाया। गंभीर रूप से घायल हो चुके प्रहलाद की सूचना भी उस वफादार कुत्ते ने अपने मालिक के परिजनों को भौंकते हुए दी। इस पर कुत्ते के साथ-साथ खेतों में पहुंचे प्रहलाद के परिजनों ने उसे देर रात को राजकीय रैफरल चिकित्सालय बिलाड़ा में भर्ती करवाया तथा घायल को पांव का ऑपरेशन कर रक्त स्राव को रोका गया। इसी प्रकार पिछले वर्ष भी सुअरों के आतंक में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, इसके बाद कुछ समय के लिए रात्रि गश्त बढ़ाकर उस पर अंकुश लगाया गया।
साभार- दैनिक भास्कर