सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Mar 2010, 13:37:11

निसरपुर ( m.p.)। समीपस्थ ग्राम नवादपुरा में मंगलवार को उपसरपंच का चुनाव पीठासीन अधिकारी दिनेश नागर की उपस्थिति में संपन्ना हुआ। मोहन लछेटा उपसरपंच पर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। कमल पटेल, जेमला रेमा भाई, कैलाश राठौर, मोहन सोलंकी, प्रभु पटेल, महेंद्र पटेल, रतन चौयल आदि ने श्री लछेटा को बधाई दी।
साभार - नईदुनिया