सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Mar 2010, 13:34:21
मारवाड़ जंक्शन। पाली जिले में रेलवे के एकमात्र महत्वपूर्ण जंक्शन स्टेशन माने जाने वाले मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं के चलते ट्रेन में सफर करने वाली यात्री खुद को असहज सा महसूस कर रहे हैं। इस बारे में रेलवे प्रशासन की ओर से सुधार के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
तल्ख धूप में इंतजार
रेलवे स्टेशन पर तकरीबन सभी यात्रीगाडियों का ठहराव है और काफी तादाद में यात्री सफर शुरू करते हैं। पर्याप्त टीन शेड के अभाव में यात्रियों को तल्ख धूप में ही गाड़ी का इंतजार करना पड़ता है।
नहीं दे रहे ध्यान
रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं के बारे में रेलवे के अधिकारी भली भांति परिचित है। यात्रियों ने कई बार मांग उठाई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।
ये बात सही है कि गर्मी के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। यूं तो प्लेटफॉर्म पर टीन शेड लगाए गए हैं। फिर भी प्लेटफॉर्म नम्बर एक व दो पर टीन शेड बढ़ाने की स्वीकृति रेलवे के मुख्य प्रबन्धक के आदेश से ही जारी होती हैं। इस बारे में रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
जी.आर. मीणा स्टेशन अधीक्षक, मारवाड़ जंक्शन
साभार - राजस्थान पत्रिका