सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Mar 2010, 13:33:41

पाली। जिला कलक्टर नीरज के. पवन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उपखण्ड अघिकारियों की बैठक में जिले में औद्योगिक विकास एवं विस्तार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अघिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का आकलन करें।
उन्होंने पाली में प्रस्तावित डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर एवं दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कोरिडोर के दृष्टिगत औद्योगिक विकास पर चर्चा की। उन्होंने सभी उपखण्ड अघिकारियों से उनके क्षेत्र में सरकारी भूमि की स्थिति जानी और निर्देश दिए कि उस पर अतिक्रमण न हो। उन्होंने क्षेत्रवार अध्ययन कर योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
साभार - राजस्थान पत्रिका