सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Mar 2010, 19:44:56

उदयपुर/मुंबई. मंगल फिल्म प्रोडक्शन, मुंबई के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म जय जय दशा मां फिल्म का प्रीमियर मंगलवार को पूरी तरह राजस्थानी अंदाज में ही हुआ। भायंदर में आयोजित प्रीमियर में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर नरेंद्र महेता थे। इस मौके पर महेता ने कहा कि मायानगरी में राजस्थानी फिल्म का प्रीमियर शो होना गौरव की बात है।
उन्होंने निर्माता कैलाश चौधरी को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से नई पीढ़ी को हमारी गौरवमयी संस्कृति से जोड़ा रखा जा सकता है। इस मौके पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेंद्र बारहठ ने कहा कि हमें अपनी भाषा की मान्यता एवं विकास के लिए भी समय निकालना चाहिए। उन्होंने राजस्थानी की मान्यता व विकास के लिए भी सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर सिरवी समाज के अध्यक्ष रामलाल सोयल, इसी समाज के पदाधिकारी तेजाराम मुळेवा, अमराराम सोलंकी, डॉ. किशोरसिंह, फिल्म के निर्माता लोकेश मेनारिया, आई.जी. खंडेलवाल, राजाराम भाटी आदि मौजूद थे।
kailash choudhary
mo.09819682056