सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Mar 2010, 16:56:36
सुमेरपुर। पंचायत समिति क्षेत्र के पाइपलाइन योजना से वंचित तीस गांवों को जवाई का पानी मिलने की उम्मीद जगी है। स्थानीय विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री के निर्देश पर विभाग ने इस संबंध में कार्रवाई प्रारंभ कर मांग पत्र जवाई पाइप लाइन परियोजना अघिकारी को भेजा है।
क्या है मामला
जवाई के पानी की छीजत रोकने के लिए तीन वर्ष पूर्व तीन सौ करोड़ की लागत से जवाई पाइप लाइन योजना बनाई गई। करीब एक वर्ष पूर्व योजना का कार्य भी पूर्ण हो गया, लेकिन जवाई बांध के मुंहाने पर स्थित पंचायत समिति क्षेत्र के तीस गांव योजना से वंचित रह गए। यहां के ग्रामीण फ्लोराइडयुक्त खारा पानी पीने पर मजबूर हैं। गर्मी के मौसम में पेयजल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है।
कई बार उठी मांग, जताया रोष
तीस गांवों को पाइपलाइन योजना से जोड़ने की मांग कई बार उठी। पंचायत समिति की साधारण बैठक में जनप्रतिनिघियों ने रोष व्यक्त करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया। किसान नेताओं ने भी इस मामले को आंदोलन के दौरान उठाया। गत दिनों जवाई जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षों ने प्रस्ताव लेकर स्थानीय विधायक को भेजा। सुमेरपुर प्रवास के दौरान मंत्री बीनाकाक से प्रधान भंवरी देवी, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा व उपप्रधान नाहरसिंह ने मुलाकात कर गांवों को जवाई का पानी दिलाने की मांग की।
मंत्री काक ने दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती बीना काक ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए और प्रगति रिपोर्ट मांगी। विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद सलीम कुरैशी ने बताया कि तीस गांवों की आबादी के अनुरूप मांग पत्र तैयार किया है। योजना का प्रारूप बनाया जा रहा है। मांग पत्र व योजना का प्रारूप प्रोजक्ट अघिकारी को भेजकर मंत्री को जानकारी दी जाएगी।
मंत्री का कहना है
तीस गांवों को निश्चित रूप से जवाई पाइपलाइन योजना से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बजट में भी क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं की जाएंगी।
श्रीमती बीना काक
पर्यटन, कला, संस्कृति, पुरातत्व, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री (राजस्थान सरकार)।
साभार - राजस्थान पत्रिका