सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Mar 2010, 12:17:45

पाली। लम्बे इंतजार के बाद अब सूरजपोल पर ट्रेफिक सिग्नल लाइट से यातायात चलता नजर आएगा। इसके लिए नगर परिषद ने टैंडर भी जारी कर दिए हैं। पिछले महीने जिला कलक्टर नीरज के. पवन ने 28 जनवरी को यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में नगर परिषद को 14 फरवरी तक सूरजपोल और बांगड़ विद्यालय तिराहे ट्रेफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए थे। परिषद ने फिलहाल सूरजपोल चौराहे पर टे्रफिक लाइट लगाने की कवायद शुरू कर दी है।
इसके लिए 4 लाख 85 हजर रूपए की तखमीना बनाया गया है। मार्च अंतिम सप्ताह या अप्रेल के प्रथम सप्ताह में टे्रफिक सिग्नल लाइट लगने की संभावना है। इससे शहर के प्रमुख चौराहे पर यातायात में सुधार आएगा। शहर में ट्रेफिक लाइट लगाने के लिए काफी समय से मशक्कत चल रही है। पिछले बोर्ड में तो तीन बार दस लाख रूपए के प्रस्ताव पारित भी हो चुके थे। लेकिन लाइटें नहीं लग पाई।
साभार - राजस्थान पत्रिका