सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Mar 2010, 20:11:57

बड़वानी। सांसद मकनसिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को पत्र लिखकर खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट पर हावी नौकरशाही व कई मुद्दों को अनदेखा करने की शिकायत की है। सांसद मकनसिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में बताया है कि प्रस्तुत रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट में कई गंभीर त्रुटियां हैं।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस परियोजना की कुल लागत 2025 करोड़ रूपए है जिससे 260 किमी की रेल लाइन बिछाई जाने का प्रावधान है। इस तरह एक किमी रेल लाइन बिछाने में करीब 7.79 करोड रूपए का खर्च आता है, जबकि होने वाला लाभ इससे कम है। अत: यह रेल लाइन अव्यावहारिक है अगर सर्वे करने वाले अधिकारी इस क्षेत्र में होने वाले कपास, मूंगफली, सोयाबीन, गेहूं, गन्ना, पपीता, मिर्च, चीकू, केला, नीबू, अमरूद की फसलों को ध्यान में रखते तो यह गंभीर त्रुटि न होती।
यहां नर्मदा सहित अपरवेदा, लोवर गोई जैसी नदियों पर बांध बन गए हैं या बनाने का कार्य प्रारंभ है। इसके पूर्ण हो जाने पर जमीन पंजाब, हरियाणा जैसी फसलाें का उत्पादन करने लगेगी। इसके साथ ही मछली पालन व्यवसाय भी बढ़ेगा। इससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। वहीं, सर्वे रिपोर्ट में क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बावनगजा, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मोहनखेड़ा, ऊन, बाघ गुफा को भी ध्यान में नहीं रखा गया है, क्योंकि रेल लाइन के साथ यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में कई गुना वृद्धि होगी। सांसद ने अपने पत्र में इन सभी तथ्यों को शामिल करने का अनुरोध किया है।