सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Mar 2010, 12:46:30
जवाली, 22 जनवरी 2010 श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान द्वारा हिन्दी त्रैमासिक शैक्षणिक पत्रिका का विमोचन नैनाराम परिहार देसूरी, मोड़ाराम सोलंकी जवाली, उमाराम हाम्बड़ बाली, दानाराम राठौड़ निम्बाड़ा, दलाराम काग, जवाली (उप प्रधान रानी), खीमाराम ढ़ारिया जिला परिषद सदस्य और श्रीमती इन्दु चौधरी नगर पालिका अध्यक्षा बाली के द्वारा सम्पन्न हुआ। पत्रिका के सम्पादक पोमाराम परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव धर्म और वैज्ञानिक सोच के परिष्कार के निमित्त जनमानस में नवचेतना के प्रति उदार विचारधारा के पोशण के लिए यह पत्रिका सदैव समर्पित रहेगी। जिसमें राजनीति और संकिर्णताओं के लिए कोई स्थान न हो। इससे पूर्व श्री आईजी बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने "कण-कण सु गुंजे जय जय राजस्थान" गीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। सीरवी समाज जागृति संस्था और श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान के सदस्यों की उपस्थिति में भव्य आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में प्रवासी सीरवी व्यवसायी भी सम्मिलित हुए। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के बारे में प्रवासी भामाशाहों की भूमिका के लिए उनका सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जगाराम हाम्बड़ बाली, जसाराम राठौड़ मुम्बई, रुपाराम काग मुम्बई, जगाराम सिन्दरा पूना, सम्मिलित हुए। समारोह का मंच संचालन घीसाराम सीरवी ने किया। ( देरी से प्राप्त समाचार ) द्वारा - लालाराम काग lalaramkag@gmail.com