सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Mar 2010, 12:45:32
जवाली,62वां गणतंत्र दिवस समारोह श्री आईजी बालिका विद्यापीठ प्रांगण में संस्था के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष श्री रुपाराम चतराजी काग इटन्दरा मेड़तियान की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि दानवीर भामाशाह श्री पुखराज दीपाजी काग जावली के द्वारा ध्वजारोहण एवं परेड़ निरीक्षण के साथ हर्सोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। विशिष्ट अतिथियों में जसारामजी केसाजी राठौड़ किषनपुरा, खीमारामजी ढ़ारिया (जिला परिषद सदस्य पाली) पूनारामजी पेमाजी राठौड़ किशनपुरा, सोमारामजी राजाजी राठौड़ किशनपुरा, मांगीलालजी कीकाजी मुलेवा देवली पाबूजी, रामलालजी वेलाजी देवली पाबूजी, करमारामजी केसाजी सिन्दरा ढ़ारिया, रगारामजी धनाजी परमार इटन्दरा मेड़तियान, उमारामजी शेराजी इटन्दरा मेड़तियान, नेनारामजी राजाजी काग जवाली, जसारामजी धनाजी परमार इटन्दरा मेड़तियान, हेमारामजी हकाजी लचेटा जवाली, लच्छारामजी चैनाजी राठौड़ निम्बाड़ा और श्री देवारामजी भीकाजी चौधरी जवाली की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत परेड़ और व्यायाम (लेजियम, ड़म्बल्स के साथ) प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया। सत्र के दौरान उत्कृष्टता के लिए अनुशसन, स्वच्छता, खेलकूद, निबन्ध लेखन, चित्रकला और आषु भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भामाशाह नेनारामजी राजाजी काग जवाली के द्वारा सम्मानित किया गया। ( देरी से प्राप्त समाचार ) द्वारा - लालाराम काग lalaramkag@gmail.com