सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Mar 2010, 09:06:05
बिलाड़ा, जैतिवास के सरपंच सीरवी ओमप्रकाश मुंदरिया ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर गेहूं की फसलों का सर्वे कराने की राज्य सरकार से मांग के ज्ञापन में बताया गया कि जैतिवास सहित कई गांवों में गेहूं की फसल 80 प्रतिशत तक रोली रोग के कारण खराबा हो चुका है, इसलिए इस क्षेत्र में गेहूं की फसलों का सर्वे कराकर राज्य सरकार से उचित सहायता की मांग की गई।