Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Mar 2010, 12:02:08
गंधवानी (धार)। सोमवार को यहाँ अभा क्षत्रिय सिर्वी समाज के धर्मगुरु दीवान साहब माधवसिंहजी का आगमन हुआ। उनकी अगवानी के लिए पूरे नगर में स्वागत द्वार और बैनर लगाए गए। बस स्टैंड पर समाज की धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बैंडबाजे व डीजे की धुन पर युवक-युवतियाँ नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार युवक धर्म पताका लिए चल रहे थे। संपूर्ण नगर में शोभायात्रा का सैकड़ों स्थानों पर स्वागत किया गया। धर्मगुरु को पुष्पमाला पहनाई, आरती उतारी और चरण छूकर आशीर्वाद लिए। शोभायात्रा बस स्टैंड, सबरंग चौपाटी, पुराना थाना मार्ग, होलीपुरा चौराहा, सदर बाजार होते हुए समाज के दुर्गा मंदिर पहुँची, जहाँ धर्मगुरु के सान्निाध्य में आईमाता की महाआरती की गई। इसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। धर्मगुरु के आशीर्वाद के लिए ५-६ घंटे तक भीड़ लगी रही।-निप्र ङ"ख११ऋ
धर्मगुरु का स्वागत करते हुए श्री खंडेलवाल व शोभायात्रा में उपस्थित महिलाएँ। फोटो : आनंद जोशीऋ
किराड़े ने लिया आशीर्वाद ङ"ख१९ऋ
धर्मसभा में कुक्षी के नवनिर्वाचित विधायक मुकामसिंह किराड़े ने आते ही धर्मगुरु का शॉल- श्रीफ ल व पुष्पहार से सम्मान किया। उन्होंने कहा- आपके आशीर्वाद एवं जनसहयोग से मुझे जीत मिली है। पंचायत सचिव हीरालाल सिर्वी द्वारा प्रस्तुत जनरेटर एवं पेयजल हेतु ट्यूबवेल की माँग को श्री किराड़े ने तत्काल स्वीकार कर स्वीकृति दी। आभार सिर्वी समाज तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिर्वी ने माना।गंधवानी (धार)। सोमवार को यहाँ अभा क्षत्रिय सिर्वी समाज के धर्मगुरु दीवान साहब माधवसिंहजी का आगमन हुआ। उनकी अगवानी के लिए पूरे नगर में स्वागत द्वार और बैनर लगाए गए। बस स्टैंड पर समाज की धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बैंडबाजे व डीजे की धुन पर युवक-युवतियाँ नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर सवार युवक धर्म पताका लिए चल रहे थे। संपूर्ण नगर में शोभायात्रा का सैकड़ों स्थानों पर स्वागत किया गया। धर्मगुरु को पुष्पमाला पहनाई, आरती उतारी और चरण छूकर आशीर्वाद लिए। शोभायात्रा बस स्टैंड, सबरंग चौपाटी, पुराना थाना मार्ग, होलीपुरा चौराहा, सदर बाजार होते हुए समाज के दुर्गा मंदिर पहुँची, जहाँ धर्मगुरु के सान्निाध्य में आईमाता की महाआरती की गई। इसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। धर्मगुरु के आशीर्वाद के लिए ५-६ घंटे तक भीड़ लगी रही।-निप्रधर्मसभा में कुक्षी के नवनिर्वाचित विधायक मुकामसिंह किराड़े ने आते ही धर्मगुरु का शॉल- श्रीफ ल व पुष्पहार से सम्मान किया। उन्होंने कहा- आपके आशीर्वाद एवं जनसहयोग से मुझे जीत मिली है। पंचायत सचिव हीरालाल सिर्वी द्वारा प्रस्तुत जनरेटर एवं पेयजल हेतु ट्यूबवेल की माँग को श्री किराड़े ने तत्काल स्वीकार कर स्वीकृति दी। आभार सिर्वी समाज तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिर्वी ने माना। ङ"ख८ऋ
धर्मगुरु के स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े ङ"ख५४ऋ
कुक्षी/कापसी। सिर्वी समाज के धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंहजी एवं आईपंथ के धर्मरथ (बैल) के कापसी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। धर्मरथ एवं दीवान साहब का ५१२ वर्ष के इतिहास में पहली बार आगमन हुआ है। शिव मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो प्रमुख मार्गों से होती हुई मुख्य चौक में पहुँची। इसमें बैंड, डीजे पर समाजजन नृत्य करते चल रहे थे। नागरिकों ने धर्मरथ की पूजा के साथ दीवान साहब का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अजजा आयोग की अध्यक्ष रेलम चौहान के साथ ही राजस्थान, हैदराबाद, उज्जैन, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन जिलों से समाजजन शामिल हुए।
धर्मगुरु ने जति भगा बाबा, श्री भँवर महाराज, सिर्वी संदेश पत्रिका के संपादक पुखराज गेहलोत व पूर्व संपादक एडवोकेट कानाराम चोयल, रतनलाल परिहार, दीपाराम काग (राजस्थान) की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर आरती के साथ धर्मसभा का शुभारंभ किया। इसी के साथ ग्राम के सामाजिक पंचों का नवीन चयन गोत्रवार किया गया। इनमें गोपाल पँवार, नारायण कोतवाल, बाबूलाल भायल, मोहन हम्मड़, लक्ष्मण चौहान, बाबूलाल गेहलोत, कैलाश लछेटा, शंकर राठौर, मोहन चोयल, मोहन काग व कमल भगवान शामिल हैं। इन्हें सामाजिक कार्यों के निर्वाह का दायित्व सौंपा गया। धर्मगुरु सहित सभी अतिथियों का साफा बाँधकर सम्मान मोतीजी कोतवाल, महेन्द्र सिर्वी परिवार के साथ ही सकल पंच व डॉ. उदन कुमार भायल कुक्षी, टीकम पँवार लोहारी, डॉ. दिनेश सतपुड़ा राजगढ़, कैलाश मुकाती मनावर, मुकेश गेहलोत डेहरी, परसराम गढ़वाल, हीरालाल मंत्री, शंकर भायल, बाबूलाल अध्यापक आदि ने स्वागत किया।-निप्र