सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Mar 2010, 10:22:58
बिलाड़ा, भावी गांव में रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। बुजुर्गों ने रक्तदान के प्रति गांव-गांव में जाकर रक्तदान की अलख जगाई। आर्य समाज मंदिर प्रांगण में आयोजित इस शिविर में गांव के युवा व बड़े सहित 21 युवाओं ने रक्तदान किया। इस भवन का उद्घाटन का समारोह दिनांक 5 मार्च को होना था और इस भवन में पहली बार पुण्यार्थ का कार्य कर युवाओं द्वारा इसके प्रांगण को पवित्र कर दिया गया। रक्तदान महादान की प्रेरणा देने में बुजुर्ग भंवरलाल आर्य, चतुराराम बर्फा, सोमदत्त आर्य, पूनाराम फौजी, चैनाराम, अंबाराम सीरवी ने गांव के प्रत्येक मोहल्ले में जाकर रक्तदान महादान का संदेश दिया। रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी चिकित्सालय रक्त कोष एंव रक्त संचार सेवाओं के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण गौड़, लैब टेक्नीशियन रमेश सोलंकी, अनिल कच्छवाह व रामसिंह ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी। जिसके लिए गांव के सरपंच पूनाराम फौजी व विश्वामित्र सोनी ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। युवा गोपाराम, लक्ष्मणराम सरगरा, दिनेश सुथार, दिनेश प्रजापत, गोविंद सीरवी, कासम खां तेली, सुरेंद्र मेघवाल, सत्यनारायण माली, विकास आचार्य, तारू सिंह सहित 21 युवाओं ने रक्तदान-महादान कर आमजन में रक्तदान करने का संदेश दिया।
साभार - दैनिक भास्कर