सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Feb 2010, 09:45:12

पाली। पाली और सिरोही जिले के 32 हजार से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के मीटर खराब पड़े होने के कारण उनके हाल-बेहाल हैं। वे मीटर बदलाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं डिस्कॉम यह कहकर हाथ खड़े कर रहा है कि उनके पास नए मीटर की कमी है। हालात यह हो गए हैं कि इन खराब मीटर के कारण उपभोक्ताओं को औसत उपभोग के आधार पर बनाए गए बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। हैरान उपभोक्ता की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है। नए मीटर के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
एक साल से खराब मीटर
पाली व सिरोही में उपभोक्ताओं के मीटर खराब होने का सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा है। उपभोक्ता इसकी शिकायत लेकर डिस्कॉम कार्यालय पहंुचता है तो उसकी शिकायत दर्ज कर आश्वासन देकर भेज दिया जाता है। डिस्कॉम की मानें तो पाली जिले में 27 हजार व सिरोही में पांच हजार से अधिक घरेलू बिजली मीटर खराब पड़े हैं। ये मीटर सिंगल फेज के हैं। डिस्कॉम के पास नए मीटर भी नहीं है।
खराब मीटर के कारण उपभोक्ताओं के बिजली उपभोग का बिल भी सही नहीं बन पा रहा है। डिस्कॉम ऎसे उपभोक्ताओं को औसत उपभोग के आधार पर बिल बनाकर भेज रहा है, जो उन पर भारी पड़ रहा है। पाली शहर, जैतारण, रायपुर मारवाड़, सिरोही मुख्यालय, रानीवाड़ा क्षेत्र के उपभोक्ता खासे परेशान हैं। इसके अलावा थ्री फेज वाले मीटर भी खराब पड़े हैं। कई उपभोक्ता तो ऎसे हैं, जिनके घरों पर मीटर लगाने के कुछ दिनों बाद ही मीटर खराब हो गया।
खराड़ी गांव का बुरा हाल
जैतारण के खराड़ी गांव का बुरा हाल है। यहां गत दिनों बिजली फॉल्ट से बड़ी संख्या में मीटर जल गए थे, जिन्हें नहीं बदला गया। कइयों ने नए मीटर के लिए एडवांस राशि भी जमा करवा दी, फिर भी मीटर नहीं बदले गए।
पाली शहर में छह हजार मीटर खराब
अकेले पाली शहर में करीब छह हजार विद्युत मीटर खराब पड़े हैं। ऎसे उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। डिस्कॉम की माने तो उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया गया है कि मार्च के बाद उनके मीटर बदल दिए जाएंगे।
नए कनेक्शन भी अटके
डिस्कॉम के पास नए मीटर नहीं होने से नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ रहा है। उपभोक्ता के मकान पर सर्विस लाइन लगा दी जाती है, लेकिन मीटर के इंतजार में कनेक्शन नहीं हो पाता।
18 करोड़ बकाया पर संकट
डिस्कॉम के करीब 18 करोड़ रूपए उपभोक्ताओं में बकाया है। यह राशि मार्च माह के अंत तक वसूलने का लक्ष्य डिस्कॉम ने रखा है। बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची में खराब मीटर वाले उपभोक्ता भी है। जो बिल की राशि अधिक आने के कारण असंतुष्ट है इस कारण वे बिल नहीं भर रहे हैं। ऎसे में डिस्कॉम की बकाया वसूली करने पर भी संकट छा रहा है।
उपभोक्ताओं का दर्द
पिछले चार माह से घर का विद्युत मीटर खराब पड़ा है। कई बार अधिकारियों को कह दिया, मीटर नहीं बदला जा रहा है। बिल भी अधिक आ रहा है।
विनोद कुमार, उपभोक्ता, सेंदड़ा
मीटर बदलने के लिए कई बार डिस्कॉम कार्यालय जाकर शिकायत की, लेकिन आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है। अधिकारियों को परवाह नहीं है।
मंगलसिंह, सेंदड़ा
अघिकारी की सफाई
हां यह सही है कि बिजली के 32 हजार मीटर वृत्त में खराब पड़े हैं। नए मीटर नहीं आ रहे हैं। उच्चाधिकारियों को समस्या के बारे में बताया गया है। प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाए।
एम.आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम, पाली वृत्त
-- साभार राजस्थान पत्रिका