सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2010, 11:51:04
बिलाड़ा, पिचियाक से खारिया मीठापुर तक के बीच सात किलोमीटर की दूरी में चार लेन के बाईपास निर्माण कार्य के शुरू होने से इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। कार्य पर १७ करोड़ की राशि खर्च होनें का अनुमान है। राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) के द्वारा कराए जा रहे इस कार्य से बिलाड़ा मुख्य बस स्टैंड से होकर गुजरने वाले ट्रक भारी वाहनों एवं ट्रोलों का आवागमन बाईपास से होकर गुजरेगा। सात किलोमीटर की दूरी में चार लेन तथा डिवाईडर बनाने का कार्य जोरों से शुरू हो चुका है। रात दिन जेसीबी मशीन से इन मार्ग में उगी झाडिय़ां तथा पेड़ों को हटाया जा रहा है। इस कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विभाग के कनिष्ठ एवं
सहायक अभियंता कार्य के दौरान मौके पर रहते है।
राहत के साथ समस्या भी बढ़ेगी: पिचियाक से खारिया मीठापुर तक के बीच बनने वाली बाईपास सड़क से भारी वाहनों से राहत मिलने के साथ आम लोगों की समस्या भी बढ़ेगी। हाल में सभी बसें बाईपास से ही निकल जाएगी व बिलाड़ा की सवारी को या तो बाईपास उतरना पड़ेगा या फिर बाईपास जाकर बैठना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इससे राहत के साथ समस्याओं को भी सामना करना पडेगा। वहीं बस स्टैंड पर सन्नाटा छा जाएगा।
साभार - दैनिक भास्कर