सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2010, 11:50:32
सोजत.देवनगरी ग्राम अटबड़ा में आगेलचा परिवार द्वारा भगवान भैरूजी मंदिर सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को आयोजित भक्ति संध्या में ग्रामवासी रातभर भजनों व लोकगीतों का आनंद लेते रहे।
भगवान भैरूजी के साथ ही भगवान देवनारायण, गजानन, केसरिया कंवर, कालिका माता, दुर्गा माता के साथ ही चारों दिशा के देवताओं की नवनिर्मित प्रतिमाओं की आचार्य पंडित अश्विनी कुमार, पंडित भुवनेश्वर जोधपुर, पंडित धरणीधर पारीक व नेमीचंद पारीक अटबड़ा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई। तत्पश्चात पिछले दो दिनों से चल रहे हवन की भी पूर्णाहुति दी गई। आयोजन को लेकर बुधवार सुबह से ही अटबड़ा गांव के समीपवर्ती ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था, जो दिन चढऩे के साथ ही बढ़ता गया। प्राण प्रतिष्ठा के समय उमड़े जनसैलाब से आयोजन स्थल पर मेला सा लग गया। तत्पश्चात महाप्रसादी व फलेचुंदड़ी का लाभ श्रद्धालओं ने लिया।
अतिथियों का हुआ सम्मान : इस अवसर पर उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, पुखराज गहलोत, नरपतसिंह दैय्या, अटबड़ा सरपंच हीराराम चौधरी सहित अन्य आगंतुक अतिथियों का आगलेचा परिवार द्वारा साफा, माल्यार्पण व प्रतीक चिह्न देकर बहुमान किया गया। गांव के सभी समाज व वर्गों के लोगों द्वारा इस आयोजन में दिए गए सहयोग व बोलीदाताओं का भी आयोजन समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि आयोजित भजन संध्या में कलाकार अलका शर्मा झालावाड़, महेंद्रसिंह सीरवी अटबड़ा व आनंद आगेवा द्वारा प्रस्तुत मनोहारी भजन व लोक गीतों का ग्रामीण रातभर आनंद लेते रहे।
साभार - दैनिक भास्कर