सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2010, 09:45:37
राजगढ़। सिर्वी समाज के आईजी माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंगलवार को निकली शोभायात्रा का कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया। दलपुरा में महाराणा प्रताप राजपूत समाज ने संतरे की व्यवस्था की थी। यहाँ साँईंराम मित्र मंडल ने भी स्वागत किया। चबूतरा चौक पर जय भोले मित्र मंडल व स्वर्णकार समाज, मेन चौपाटी पर भाजपा, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर सिर्वी समाज ट्रस्ट राजगढ़ व आईजी विद्यापीठ ने स्वागत किया। साँवरिया फ्रेन्ड्स ग्रुप ने पानी के पाउच की व्यवस्था की थी। गुरुराज विद्या साख सहकारिता मर्यादित के अध्यक्ष व सदस्यों ने दीवान साहब को श्रीफल भेंटकर बधाया। श्रीराम मित्र मंडल व वंदे मातरम्, नगर पंचायत राजगढ़ व राजगढ़ नागरिक साख सहकारिता मर्यादित, राजेन्द्रसूरी नागरिक सहकारी बैंक,अचानक क्लब, शिवम् फे्रन्ड्स ग्रुप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चारण समाज, शनि शीतला माता समिति व अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं सहित खाद-बीज दवाई विक्रेता संघ, गुरु फ्रेन्ड्स क्लब, हुसैन जा निसार कमेटी, हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी, गणपति अंबिका महिला मंच, दादा नरखेड़ा ग्रुप, वैष्णव ब्राह्मण समाज व वाल्मीकि समाज द्वारा स्वागत किया गया।