सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Feb 2010, 14:46:07

बड़वानी। भादवी बीज महोत्सव पर क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा योगमाया मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान माता की गादी पाठ और अखंड जोत का आकर्षक श्ृंगार किया गया। योगमाया मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा लक्ष्मी गेस्ट हाउस रोड, झंडा चौक, रणजीत चौक, जैन मंदिर चौराहा, सिर्वी मोहल्ला होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में समाज के महिला-पुरूष व बच्चों ने भाग लिया। युवा वर्ग डीजे पर चल रहे भजनों पर नाचते चल रहे थे। महिलाओं द्वारा किया गया गरबा आकर्षण का केंद्र रहा।
विद्यार्थियों का सम्मान
योगमाया मंदिर में सिर्वी समाज के 76 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश यादव, विशेष अतिथि डॉ. ओपी यादव रहे व रूपाजी बरफा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शाम को मंदिर में महाआरती के बाद प्रसादी वितरण और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे। भंडारे की सेवा बद्रीभाई व रमेश कोटवाल की ओर से की गई।
साभार - पत्रिका