सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Feb 2010, 19:00:02
माही बीज पर्व उत्साह से मनाया
राजगढ़। सिर्वी समाज द्वारा माही बीज पर्व नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया। आईजी माताजी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने सहभागिता की। समीपस्थ ग्राम धुलेट में योगमाया मंदिर से निकली शोभायात्रा में बैलरथ के साथ, बैंडबाजों की धुन पर युवक- युवतियाँ गरबा नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा का स्वागत अनेक स्थानों पर किया गया। समापन पर मंदिर में आईजी माता को पाट गादी चढ़ाई गई। पश्चात महाप्रसादी वितरित की गई। आईमाता नवयुवक मंडल सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा।