सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Feb 2010, 12:49:10
टांडा। यहाँ क्षत्रिय सिर्वी समाज के नवनिर्मित आई माता मंदिर में २१ से २५ फरवरी तक आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में अखंड ज्योत स्थापना की जाएगी। इसके लिए शंभूदासजी महाराज (श्यामू बाबा) के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ज्योत लेने गए समाज के २० सदस्यीय दल का गत दिवस नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रातः १० बजे ग्रिड पर समाज द्वारा अखंड ज्योत व यात्रियों की अगवानी की गई। बैंडबाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिर्वी मोहल्ला हताई चौक तक चल समारोह निकला। इसमें आगे-आगे महिलाएँ व बालिकाएँ गरबा नृत्य करते हुए चल रहे थे। शंभूदासजी महाराज अखंड ज्योत लेकर चल रहे थे। नवयुवक मंडल के सदस्य आई माता के जयकारों के साथ नाचते-झूमते चल रहे थे। नगर में कई जगह अखंड ज्योत एवं यात्रियों का स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नारलाई नगर के पास स्थित गुफा में जल रही अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर युवा दल ४ फरवरी वहाँ से पैदल आए। समाज के वरिष्ठ गोमाजी चौधरी, मोहनलाल पँवार, हीरालाल मुकाती, लक्ष्मण पटेल ने बताया धर्मगुरु माधवसिंहजी राठौर योगमाया मंदिर में अखंड ज्योत स्थापित करेंगे।