सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Feb 2010, 22:23:12
हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की, महोत्सव में शामिल हुए देशभर से सीरवी समाज के स्वजातीय बंधु
कुक्षी। आई माता मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत प्रातः बेला में माताजी, शिव दरबार व राम दरबार की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्राण-प्रतिष्ठा की गई। धर्मगुरु दीवान साहब माधवसिंहजी राठौर बिलाड़ा ने गादी पाट की स्थापना की। मुख्य आचार्य पं.कैलाशचन्द्र शर्मा व उपाचार्य पं. अजय चाष्टा ने १०१ विद्वानों के आर्चायत्व में प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ।
पूर्णाहुति, उत्तर पूजन आदि के बाद नगर चौरासी (विशाल भंडारा) आयोजित किया गया। इसमें ५० हजार से भी अधिक श्रद्घालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। नगर चौरासी के लाभार्थी किशोर, बाबूलाल, अर्जुन, दिलीप गोमाजी गेहलोत परिवार थे। महोत्सव की तैयारियों, रूपरेखा व समापन तक धर्मगुरु दीवान साहब के मार्गदर्शन में व्यवस्थाओं पर समाज बंधुओं ने पैनी जनर रखी। उनकी प्रेरणा व श्री जती भगा बाबाजी तथा श्री भँवरजी महाराज के आशीर्वाद से महोत्सव सफ लता का वरण कर सका।
आयोजनों के यजमान
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के यजमान नारायण भनाजी काग, शिव दरबार के रमेश भानाजी काग, राम दरबार के यजमान सेप्टा परिवार थे। माताजी शिखर स्थापना के यजमान काग परिवार, राम दरबार शिखर के नारायण घीसाजी परिहार व शिव परिवार शिखर के यजमान राजेश नारायण परिहार थे। गादी पाट पूजन के यजमान श्री बाबू हीराजी बरफा , अखण्ड ज्योति पूजन के मोती गोमाजी सिद्घ, छत्र पूजन के परसराम मणीलाल लालजी गेहलोत, सहस्र चंडी पाठ व यज्ञ के भूरालाल मेघाजी मुकाती, दीवान साहब का बंधावा के कैलाश प्रकाश, जगदीश पिता दुधाजी भायल परिवार तथा धर्मरथ बैल के बंधावा के यजमान श्री बरफा परिवार थे।
लोकगीतों की प्रस्तुति
इसके पूर्व गत रात पामेला जैन एंड ब्रज जोशी ग्रुप द्वारा ऑर्केस्ट्रा द्वारा भजनों व गरबों लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। राधा को श्याम ले गया, भक्तों को दर्शन दे गई, एक छोटी कन्या आदि पर आई माताजी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के आईधाम में उपस्थित दर्शक श्रोता झूम उठे। इससे पूर्व घीसाराम सिर्वी पाली (राज.) व पार्टी ने आईजी के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बॉंधे रखा। मारवाड़ी व हिन्दी भजनों ने समा बाँध दिया। क्षत्रिय सिर्वी समाज, सकल पंच, कुक्षी के अध्यक्ष नारायण राठौर, सचिव ऊँकार काग, कोटवाल रमेश काग, बाबू मुलेवा पंच व गोविन्द हम्मड़ पंच तथा श्री आईजी सेवा समिति क्षत्रिय सिर्वी समाज, कुक्षी के अध्यक्ष कैलाश काग, उपाध्यक्ष नारायण सेप्टा, सचिव बाबूलाल हम्मड़, सहसचिव कान्तिलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष मोहन काग सहित समाज बंधुओं ने सभी के सहयोग के लिए आभार माना।
गौरव प्रदान किया
देशभर से विशिष्ट व्यक्तियों के रूप में भॅंवरसिंह पिरोसा, बिजोवा, चैनजीबा मुम्बई, नैनाराम परिहार पूना, मंगल सेंणचा बैंगलुरू, सुनील चौयल हैदराबाद, दलारामजी काग रानी, तुलाराम मैसुर, पेमा रामजी पिंडवाडा, तरुण काग मुम्बई, सिर्वी संदेश पत्रिका समूह के संपादक पुखराज गेहलोत, पूर्व संपादक दीपाराम काग आदि ने समारोह शामिल होकर महोत्सव को गौरव प्रदान किया।
सद्भाव की मिसाल
मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा पर पुष्प वृष्टि की। धर्मरथ पर फू ल बरसाए व दीवान साहब का इस्तकबाल किया। बोहरा समाज ने आमिल साहब की ओर से टॉफी खिलाकर स्वागत-सत्कार किया तथा समाज के युवाओं ने बैंडदल के माध्यम से दीवान साहब को सलामी दी। माली समाज ने केले तो सियाराम ग्रुप ने श्रद्घालुओं को शीतलपेय पिलाया। सोनी समाज आदि द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत। जैन श्रीसंघ ने दूध कोल्ंिड्रक्स व सोनी समाज ने ज्यूस पिलाया।