सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 Feb 2010, 12:26:22

इन्दौर टांडा ( म.प्र. ) में पहली बार सिर्वी समाज द्वारा निर्मित आई माताजी मंदिर में पट स्थापना, आईमाताजी की प्रतीमा प्रतिष्ठा तथा अखंड ज्योति स्थापना का भव्य आयोजन 21 से 25 फरवरी तक रखा गया है। कार्यक्रम में समाज के धर्म गुरु दीवान सा. माधवसिंह राठौर(सिर्वी) प्रमुख रूप से उपस्थित होकर विधी-विधान से प्रतिष्ठा करवाएंगे। समाज के प्रमुख लक्ष्मण पटेल, बद्री सिर्वी, शंकरलाल सिर्वी ने बताया कि कार्यक्रम में 750 वर्ष पुराना रथ जिस पर बैठक स्वयं आई माताजी ने धर्म का प्रचार-प्रसार किया था तथा जन-जन की कुशलता एवं खुशी समृद्धी के लिए कार्य किया था। वह रथ पहली बार इस क्षेत्र में आ रहा है, जिसका नगर भ्रमण करवाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी को विशाल रथयात्रा तथा 25 फरवरी को पट स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोेत्सव इस दिन नगर चौरासी का आयोजन भी समाज द्वारा किया है। समाज के वरिष्ठ गोमाजी, मोहनलाल सिर्वी, हीरालाल सिर्वी आदि ने बताया कि राजस्थान प्रांत के पाली जिले में देसुरी तहसील में स्थित नारलाई नगर के उत्तर-पूर्व में एक विशाल सुंदर पर्वत है, जो कि जैएकलिंग पहाड़ के नाम से जाना जाता है। इस गुफा में जीजी(आईमाताजी) ने उपयुक्त स्थान पाकर तपस्या में लीन रही थी तथा सगुण-निर्गुण रूप के समन्वय के लिए अखंड ज्योति अपने हाथों से जलाई थी। समाज प्रमुखों ने बताया कि इस ज्योति में आज भी केशर वर्षा होती है। टांडा के युवा कार्यकर्ताओं का दल समाज के ही ध्यार्न हठयोगी, शंभुदासजी महाराज के मार्ग दर्शन में नारलाई(रास्थान) रवाना हुआ। उक्त दल वहां से ज्योति पैदल लेकर करीब 10 से 12 दिनों में टांडा आएगें।