सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Feb 2010, 21:12:47
बेंगलूरू । सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट अड़कमारनहल्ली का तेरहवाँ माही बीज महोत्सव शनिवार को अड़कमारनहल्ली टुमकुर रोड स्थित शक्ति धाम (बडेर) में श्रद्धा व भक्ति के साथ अत्यंत धूमधाम से मनाया गया । श्री आईमाता की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती के पश्चात वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा की कार्यवाही आरंभ हुई । अध्यक्ष श्री पोकरराम सोलंकी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज की ओर से समारोह में पधारे अतिथियों, समाज के बुजुर्गों तथा समस्त स्वजातीय बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आईपंथ के प्रत्येक अनुयायी को आईमाताजी द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए । सचिव श्री रतनलाल मुलेवा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संघ की वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी तथा कोषाध्यक्ष श्री अमराराम देवड़ा ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे करतल ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी । कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से समाज केअतिथियों, बुजुर्गों तथा तथा बोली लगाने वाले समाज के सदस्यों का स्वागत भी किया गया । आईमाता की प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । माही बीज के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात्रि को आयोजित सत्संग-जागरण कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में आईभक्त सम्मिलित हुए तथा रात भर माताजी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला चला । इस दौरान विभिन्न च‹ढावों की बोलियाँ भी बोली गर्इं, जिनमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पोकरराम सोलंकी-अध्यक्ष (मो. ९४४८३८४२७५), प्रेषक - वेद प्रकाश पाण्डेय,vedpandey_2007@rediffmail.com