सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Feb 2010, 21:11:44
बेंगलोर । सीरवी सेवा समिति (पश्चिम) ट्रस्ट, महालक्ष्मी लेआऊट का बारहवॉं माही बीज महोत्सव एवं वार्षिक सम्मेलन शनिवार को फस्र्ट मेन रोड,जे.एस.नगर,महालक्ष्मी लेआऊट स्थित समाज भवन (बडेर) में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया । दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया । इस धार्मिक महोत्सव के दौरान श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला । सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक लोग आते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा से हुई । परम्परागत तरीके से सजाये गये वाहन पर आईमाता का चित्र रख कर पूजा-अर्चना की गयी और उसके पश्चात शोभायात्रा आरंभ हुई । बैंड-बाजे की सुमधुर धुन पर नाचते-गाते युवाओं की टोली आगे चल रही थी और पीछे रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे वृद्धों, महिलाओं और बच्चों का समूह ‘एक-दो-तीन-चार, आईमाता की जय-जयकारङ्क का जयकारा लगाते हुए चल रहा था । गैर नृत्य मंडल के कलाकारों की मनोहारी गैर नृत्य प्रस्तुति भी देखने लायक थी । विभिन्न मार्गों से होकर गुजरती हुई शोभा यात्रा वापस समाज भवन (बडेर) पहुंचकर धार्मिक समारोह में परिवर्तित हो गयी ।
इसके पश्चात वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ हुआ । सबसे पहले श्री आईमाता की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती की गई और उसके बाद आमसभा की कार्यवाही आरंभ हुई । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बेंगलूर महानगरपालिका में विपक्ष के नेता श्री एम.नागराज का समाज की ओर से अध्यक्ष श्री हेमाराम चोयल एवं सचिव श्री सुखाराम पंवार ने स्वागत किया । इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री नागराज ने सीरवी समाज के लोगों की अपने धर्म तथा संस्कृति के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए फस्र्ट मेन रोड,जे.एस.नगर का नामकरण श्री आईमाता टेम्पल रोड कराने का आश्वासन दिया । अध्यक्ष श्री हेमाराम चोयल ने अपने अध्यक्षीय व स्वागत भाषण में समाज की ओर से समारोह में पधारे सभी अतिथियों, समाज के बुजुर्गों तथा समस्त स्वजातीय बंधुआें का स्वागत किया । सचिव श्री पुखाराम पंवार ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा कोषाध्यक्ष श्री जीताराम हाम्बड़ ने गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे करतल ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी । कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से समाज के बुजुर्गों तथा विभिन्न च‹ढावों की बोलियाँ लेने वाले समाज के सदस्यों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत भी किया गया । इस अवसर परआईमाता की प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष श्री मांगीलाल सैंणचा, सहसचिव श्री शेषाराम गेहलोत, सह कोषाध्यक्ष श्री गौतमराम पंवार, सलाहकार मंत्री श्री रतनलाल राठौड़, श्री लिखमाराम चोयल, गैर मंडल के अध्यक्ष श्री राजुराम गेहलोत, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री बगाराम काग सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण तथा समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । माही बीज के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात्रि को आयोजित सत्संग-जागरण कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में आईभक्त सम्मिलित हुए तथा रात भर माताजी के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला चला । इस दौरान विभिन्न च‹ढावों की बोलियाँ बोले जाने का कार्यक्रम भी हुआ ।
हेमाराम चोयल-अध्यक्ष (मो.: ९७३१८६०४२१),प्रेषक - वेद प्रकाश पाण्डेय,vedpandey_2007@rediffmail.com