सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Feb 2010, 21:07:09
बेंगलूरू । सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट (रजि.) लिगराजपुरम का सोलहवॉं माही बीज महोत्सव व वार्षिक सम्मेलन शनिवार को श्री आईमाता टेम्पल रोड, के.एस.एफ.सी. लेआउट स्थित संघ भवन (बडेर) में उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया । दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ शामिल हुए । माही बीज के उपलक्ष्य में शुक्रवार की रात्रि में सत्संग व जागरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें देर रात्रि तक माता जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति का सिलसिला चला और बीच-बीच में विभिन्न च‹ढावों की बोलियों में सदस्यों ने ब‹ढ-च‹ढकर हिस्सा लिया । माघ सुदी बीज शनिवार को प्रात:काल हवन अनुष्ठान हुआ और उसके पश्चात माताजी की भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई । परम्परागत तरीके से सजाये गये वाहन पर आईमाता का चित्र रख कर पूजा-अर्चना की गयी और उसके पश्चात शोभायात्रा श्री आईमाता मंदिर से आरंभ हुई । बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते युवाओं की टोली आगे चल रही थी और पीछे रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे वृद्धों, महिलाओं और बच्चों का समूह आईमाताजी, आई पंथ व धर्मगुरु की जय का जयकारा लगाते हुए चल रहा था । गैर नृत्य मण्डली के कलाकारों द्वारा गैर नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति का नजारा देखने लायक था । रास्ते में जगह-जगह पर स्थानीय लोग भी राजस्थानी छटा का नजारा देखते दिखाई दिये। शोभा यात्रा सदाशिव टेम्पल रोड, रामास्वामी पाल्या, ऑयल मिल रोड एवं आईमाता टेम्पल रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर वापस पहुँचकर समारोह में परिवर्तित हो गयी । आईमाता की पूजा-अर्चना, स्तुति व मंगल आरती के साथ वार्षिक सम्मेलन की कार्यवाही आरंभ हुई । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर निगम सदस्य श्री पद्मनाभ का साफा द्वारा स्वागत संघ के अध्यक्ष श्री प्रभुराम काग ने किया । सचिव श्री तुलसाराम राठौड़ ने माल्यार्पण द्वारा तथा सहसचिव श्री नारायणलाल परिहार व अनाराम परिहारिया ने समाज की ओर से स्मृति-चिङ्घ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पद्मनाभ रेड्डी ने कहा कि सीरवी समाज के लोगों के साथ उनका जुड़ाव काफी समय से है । इस समाज के लोगों ने अपनी मेहनत व लगन से आर्थिक उन्नति कर अपनी अलग पहचान बनाई है । स्थानीय लोगों के साथ घुल-मिलकर रहने और आपसी सद्भाव बनाए रखना इस समाज के लोगों का विशेष गुण है, जो प्रशंसनीय है ।
संघ के अध्यक्ष श्री प्रभुराम काग ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आईपंथ में बेल के ग्यारह नियमों का नियमित रूप से पालन करने वाले अपने भक्तों का आईमाता हमेशा कल्याण करती हैं । उन्होंने समारोह में पधारे अतिथियों तथा समाज के सभी लोगों का सीरवी सेवा संघ लिगराजपुरम की ओर से स्वागत किया । सचिव श्री तुलसाराम राठौड़ ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में समाज की वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । कोषाध्यक्ष श्री दीपाराम बर्फा ने वर्ष २०१०-११ के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे करतल ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी । कार्यक्रम के दौरान संघ की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए । समाज के बुजुर्गों तथा उपनगरीय बडेरों से आए प्रतिनिधियों तथा विभिन्न च‹ढावों की बोलियाँ लेने वाले समाज के सदस्यों का भी संघ की ओर से माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्री सीरवी सेवा संघ कर्नाटक ट्रस्ट, रूपेनअग्रहारा के सचिव श्री लक्ष्मणराम आगलेचा, पूर्व सचिव श्री प्रभुराम परिहार, श्री छैलाराम काग, लिगराजपुरम बडेर के पूर्व अध्यक्ष श्री पोकररामजी बर्फा, श्री चोलारामजी चोयल सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री पी.लक्ष्मण पंवार ने किया । आईमाता की प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
(नारायणलाल परिहार-सहसचिव ) मो.९४४९२२७५०७