सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Feb 2010, 00:05:41 
	
	
बड़वानी। जिले में अभी तक 8504 ऑपरेशन किए गए हैं। जो लक्ष्य 13000 का 65.41 प्रतिशत है। जिले में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 2 फरवरी को पाटी में 23 ऑपरेशन, राजपुर में 43, नागलवाड़ी में 15, निवाली मे 36, सेंधवा में 108 और अंजड़ में 26 ऑपरेशन किए गए।
साभार - पत्रिका