सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Feb 2010, 00:05:15

बड़वानी/ सिलावद। हीरकराय में सोमवार सुबह से खेत में शेर होने की अफवाह ने आसपास के गांवों में दहशत फैला दी। सुबह करीब साढे 6 बजे विक्रम सिलदार ने एक शेर जैसा जानवर देखा और गांव वालों को बताया। इसके बाद एक महिला को भी यही जानवर दिखा।
विद्युत विभाग के कर्मचारी ने भी ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ने के दौरान ऎसे ही जानवर को देखने की बात कही। देखते ही देखते खबर आसपास के गांव में फैल गई और दहशत का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग का अमला भी पहुंचा और तलाश शुरू कर दी। इसी दो लकड़बग्घे खेतों से निकलकर भागे। वन विभाग ने गांव वालों को बताया कि डरने की कोई बात नहीं है।
सैकड़ों लोग हुए एकत्रित
अफवाह के चलते गांव में कई लोग एकत्रित हो गए। गांव वाले वन विभाग के साथ शेर की तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद सुबह 10.30 बजे खेतों से दो लकड़बग्घे पांचपुला उत्तर की ओर भागे। इस दौरान वहां पर सिलावद के कई युवा रफीक शेख, शाकिर मंसूरी, जहांगीर शेख, सुनील परमार, ओमप्रकाश शर्मा, सरपंच कमलेश पटेल पहुंच गए थे।
वन विभाग के डीएफओ एके बारोनिया, एसडीओ एसके यादव, रेंजर एसपी ठाकुर, अनिल चौगे सहित 13-14 जवान हथियारों के साथ पहुंचे। मौके पर सिलावद पुलिस के आरक्षक कैलाश चौहान, प्रधान आरक्षक शांतिलाल, भंडारी प्रेमसिंह बघेल भी पहुंचे।
इस घटना के बाद डीएफओ एके बारोनिया ने ग्रामीणों को समझााइश देते हुए बताया कि कोई भी ऎसा जंगली जानवर आपके मवेशियों को नुकसान पहुंचाता है तो आपको तीन दिनों में मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऎसे जानवर दिखना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमें वन्य जीवों और पेड़-पौधों की रक्षा करना चाहिए।
साभार - पत्रिका