सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Feb 2010, 00:04:47

बडवानी। जिले में समस्त पंचायत सचिवों को चेतावनी दी गई हैं कि वे सभी नियमों का पालन करते हुए ही पंचायत खातों से राशि निकालें। अन्यथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल ने दिए। पत्र में बताया गया है कि ग्राम पंचायत के मामले में सरपंच व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षरों के बाद ही राशि को निकाला जा सकता है।
इसमें बैंक ड्राफ्ट, क्रॉस चेक व ट्रांसफर मनी को सही माना है। नकद राशि भुगतान पर विशेष तौर से मना किया गया है। यदि इन निर्देशों के विपरीत कोई भी भुगताना होता है, तो इसे वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में रखा जाएगा। नियमानुसार होने वाले भुगतान व राशि आहरण मामले में सरपंच, सचिव के अलावा उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सरपंच पति पर भी लगाम कसने की बात की गई है। इसमें राज्य शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों में सरपंच महिला के हस्ताक्षर उनके पति कर रहे हैं। जिनके माध्यम से बैंक से ग्राम पंचायत की राशि का आहरण किया जा रहा है। कलेक्टर संतोष मिश्र ने भी समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्राम पंचायत के खाते से निकाली जाने वाली राशि पर ध्यान दें। उक्त निर्देशों का उल्लंघन होने पर दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
साभार - पत्रिका