सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Feb 2010, 00:04:03
बड़वानी। मप्र सहित बड़वानी में भी 40 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं और करीब 40 प्रतिशत लोग सार्वजनिक स्थानों पर निष्क्रिय धूम्र्रपान का शिकार होते हैं। यदि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध कानून का पालन किया जाए तो हम जिले की जनता को कई बीमारियों से बचा सकते हैं। साथ ही जिले को नशा मुक्त बनाने की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
कलेक्टर संतोष मिश्र ने मप्र वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा बड़वानी सहित इंदौर संभाग के समस्त आठ जिलों को धूम्रपान मुक्त बनाने की पहल का स्वागत कर इसमें आम जनता के साथ-साथ विभिन्न अधिकारियों- कर्मचारियों को भी सहयोग देने का आह्वान किया है।
साभार - पत्रिका