सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Feb 2010, 00:02:43

बगड़ी नगर. स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को रेल मंत्रालय द्वारा अवाप्त भूमि की राशि के चेक वितरित किए गए। पश्चिमी माल-भाड़ा कॉरीडोर रेल परियोजना के प्रबंधक वीके शर्मा ने बताया कि बगड़ी नगर द्वितीय चक में आने वाले 217 भूमि मालिकों को करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए के चेक सरपंच मंगलाराम देवासी ने दिए। प्रथम चक के भूमि मालिकों को शुक्रवार को चेक वितरित किए जाएंगे। इस दौरान सहायक प्रबंधक (वित्तीय) केसी मालू, उपसरपंच अब्दुल हमीद भी उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर