सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Feb 2010, 00:00:13
रानी,समीपवर्ती रानी गांव में सीरवी गुमानिंग पीर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार को होगी। सुजाराम चौधरी ने बताया कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भंवर महाराज नारलाई के सानिध्य में होगी। इसके तहत शुक्रवार को कलशयात्रा, हवन व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। इस मौके पर उमाशंकर भारती, दीवान भारती, निर्भयनाथ सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होंगे।
साभार- दैनिक भास्कर