सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2010, 23:59:43

सोजत,मेहंदी नगरी सोजत गुरुवार को आध्यात्मिकता में सरोबार हो गई। सजे धजे हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ बैंड बाजों एवं ढोल की थाप पर नृत्य करते गैरिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। खुली जीप में सवार धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, संत कैलाश नाथ महाराज पलासनी, काननाथ महाराज, सोमनाथ महाराज जोधपुर सात ट्रैक्टरों पर सजाई गई शिव परिवार एवं अन्य देवी देवता की नयनाभिराम झांकियों के साथ चल रहे थे। शहनाई की मधुर धुन पर मंगल कलश धारण किए श्रद्धालु महिलाएं चल रही थीं। इन सबके बीच पूरे दिन शहर में बाबा रामदेव की जयकार गूंजती रही।
पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन : कलश यात्रा बस स्टैंड स्थित जैन दादावाड़ी से रवाना होकर राजपोल गेट, मुख्य बाजार, सिनेमा हॉल तिराहा, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, धानमंडी, चारभुजा मंदिर चौराहा, आड़ा बाजार, नव चौकिया, जोधपुरिया गेट पहुंची। वहां पर सभी श्रद्धालुओं को बस, टैंपो एवं अन्य साधनों से आयोजन स्थल बाबा रामदेव मंदिर पहुंचाया गया, जहां पर लोगों ने प्रसादी का आनंद उठाया। कलश यात्रा में आसपास के क्षेत्र सहित शहर के मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया। इस बीच जहां-जहां से शोभायात्रा गुजरी, लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। स्थानीय हिमावतों के बास के पास कलश यात्रा में शरीक सभी श्रद्धालुओं ने आइसक्रीम का आनंद उठाया। बेंगलुरु से सोजत पहुंचे प्रवासी जैन बंधु नगरवासियों के स्वागत से अभिभूत नजर आए। वहीं घोड़ी नृत्य ने लोगों को मुग्ध कर दिया।
अखंड ज्योत का ढोल ढमाकों से बधावणा : आयोजन स्थल पर रूणेचा से आई अखंड ज्योत का ढोल ढमाकों से बधावणा किया गया। स्वागत की इस कड़ी में मूल रूप से कोट के मोहल्ले में रहने वाले लुंकड़ परिवार के सदस्यों का सत्यनारायण पाराशर, बहादुरसिंह खींची, सज्जनसिंह चौहान, जगदीश सिंह गहलोत, प्रह्लाद दास अग्रवाल, पार्षद तिलक वैष्णव, कमलसिंह चौहान, जगदीश पाराशर, शिवसिंह चौहान, शांतिलाल सिंघवी, भगवती प्रसाद, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रेमसिंह राठौड़, राजेंद्र सैन, शनि अब्राहम, किशोर लोढ़ा, भव्यदीपसिंह चौहान, रईस अली ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
ये रहे मौजूद : कलश यात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, कांग्रेस नेता रतन पंवार, सरपंच घीसूसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच रामसिंह राजपुरोहित, भंवरलाल सैणचा, वरिष्ठï कांग्रेसी नेता हीरसिंह रूपावास, पारस सोनी, धिनावास सरपंच परमेश्वर खत्री, भरतसिंह सरदारपुरा, मेहंदी उद्यमी मदन पंवार सहित शहर के कई गणमान्य जन उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से अभिनंदन किया गया। यात्रा के विभिन्न मार्गों पर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था का माकूल प्रबंध किया गया। आयोजन में पारसमल भंडारी, उगमराज सुराणा, उतमचंद बलाई, उगमराज बलाई, सुरेश मेहता, केदार शर्मा, छगनलाल वैष्णव, जयकिशन गर्ग, विहिप के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जोशी, नरेंद्र टांक, अविनाश जांगिड़, सोहन मेवाड़ा, महेंद्र टांक, महावीर, वचनाराम भाटी, वचनाराम राठौड़, सुरेश माहेश्वरी, राजेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा आदि ने सहयोग दिया।
आज सजेगी सुरों की सांझ
सोजत. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को रात में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें भजन गायक प्रकाश माली एंड पार्टी बालोतरा अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। सर्दी को ध्यान में रखते हुए जयपुर से विशेष टेंट मंगाया गया है।
कलश यात्रा के दौरान तीन घंटे जाम रहा पूरा बाजार
ग्राम रूपावास के पास लुंकड़ परिवार द्वारा नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में के तहत गुरुवार को शहर में कलश यात्रा निकाली गई थी। इसमें शामिल होने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे बाजार लगभग तीन घंटे के लिए जाम हो गया। कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं बची। प्रत्येक नागरिक कलश यात्रा के स्वागत को आतुर दिखाई दिया। जुलूस का अंदाजा इसप्रकार लगाया जा सकता है कि शहनाई की मधुर धुन बिखेरता पहला ट्रैक्टर मोदियों के बास के पास था, तो शिव परिवार की झांकी वाला अंतिम ट्रैक्टर बस स्टैंड स्थित दादावाड़ी के पास। इससे पूर्व धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, संत कैलाश नाथ महाराज आदि के कलश यात्रा रवानगी स्थल पर पहुंचने पर समारोह आयोजक लुंकड़ परिवार के महावीरचंद, गौतमचंद, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, सिंपल कुमार, सुनील लुंकड़ ने बधावणा देकर स्वागत किया।
साभार- दैनिक भास्कर