सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Feb 2010, 23:49:25
जोधपुर। राजमाता विजयाराजे सिंघिया कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) प्रदेश की पहली पोललेस (बिजली के खंभे रहित) मण्डी बनेगी। यह कार्य तीन करोड़ 13 लाख की लागत से पूरा होगा। इससे ट्रक-ट्रोलों के विद्युत तार से टकराने और शॉर्ट-सर्किट होने की घटनाओं से निजात मिल सकेगी।
अनाज मण्डी परियोजना के अन्तर्गत मण्डी परिसर की दुकानों में सर्विस कनेक्शन एवं रोड कटिंग कार्य के लिए निविदाएं जारी कर दी गई है। परियोजना के तहत मण्डी अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट से सजी दिखाई देगी। वर्तमान में मण्डी के अधिकांश ब्लॉकों में विद्युत पोल अव्यवस्थित लगे होने से आए दिन करंट फैलने की घटनाएं हो रही है। इसके चलते मंडी को पोललेस करने का निर्णय लिया गया। यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
यह ब्लॉक होंगे पोललेस
मण्डी अध्यक्ष महेन्द्र मेघवाल के अनुसार बिजली के खंभे हटाने का कार्य 'ए' से 'डब्ल्यू' ब्लॉक तक होगा। इससे अमृतलाल गहलोत, वीर सावरकर, भगवान महावीर, महाराजा अग्रसेन, मेजर शैतानसिंह, भगवान बलराम और शहीद राजाराम ब्लॉक पोललेस हो जाएंगे। पूरा कार्य राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। यह कार्य प्रदेश के 'ई' प्रथम श्रेणी के समकक्ष पंजीकृत ठेकेदारों से करवाया जाएगा। इसमें ऎसे ठेकेदारों को शामिल किया जाएगा जो केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, डाक एवं दूरसंचार एवं रेल विभाग में कार्य कर चुके हों।
साभार- राजस्थान पत्रिका