सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Feb 2010, 22:19:17

सोजत रोड.सीरवी समाज पैदल यात्रा संघ बुधवार दोपहर को भैसाणा गांव पहुंचा। यहां स्थित आई माता गोशाला में ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। आईजी युवा समिति बाली के तत्वावधान में 210 श्रद्धालुओं का यह संघ 29 जनवरी को बाली से रवाना हुआ। संघ नारलाई धाम, डायलाना,देवली, आउवा, मारवाड़ जंक्शन, दूदौड़ होते हुए बुधवार को भैंसाणा पहुंचा। संघ के भैंसाणा पहुंचने पर गोकुलराम देवासी, सुरेश कुमार मालवीय, चंपालाल सेन आदि ने अगवानी कर स्वागत किया। श्रद्धालु आई माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए साथ चल रही थी। पैदल यात्रा संघ में कई युवा तो बुजुर्ग भी साथ थे। सीरवी समाज बाली के उपाध्यक्ष खेताराम चौधरी ने बताया की प्रतिवर्ष बाली से यह पैदल यात्रा संघ बिलाड़ा जाता हैं। यह 12वीं पैदल यात्रा हैं। संघ के सदस्य बुधवार रात्रि सोजत रोड सीरवी छात्रावास में रात्रि विश्राम कर गुरुवार सुबह बिलाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। पैदल यात्रा संघ 4फरवरी शाम को बिलाड़ा पहुंचेगा,जहां रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन होगा। साभार दैनिक भास्कर