सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Feb 2010, 00:21:16

रेलवे बोर्ड ने बदली व्यवस्था इस माह से लागू होगी
जोधपुर। अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 1997 में तत्काल टिकट की सुविधा शुरू होने के बाद इस सुविधा में बढ़ती धांधली की शिकायत के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने इस माह से तत्काल टिकट पर यात्रा के दौरान यात्री को पहचान पत्र दिखाने की व्यवस्था शुरू करने संबंधी आदेश सोमवार को जारी कर दिए। 11 फरवरी के बाद पहचान पत्र नहीं दिखाने पर यात्री को बिना टिकट मानते हुए उससे जुर्माना व किराया वसूल किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के पास निरंतर पहुंची शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है।
अब तक केवल यात्रा के दौरान विशेष रियायत वाले टिकट पर यात्रा करने वालों को पहचान पत्र दिखाना होता था। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने वर्ष 1997 में अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले यात्रियों से किराया के अलावा कुछ राशि अधिक लेकर तत्काल टिकट बनाने की सुविधा शुरू की थी।
योजना बदली, नहीं रुकी थी धांधली
रेलवे बोर्ड ने तत्काल टिकट की कालाबाजारी की शिकायत पहुंचने पर अगस्त 2004 में व्यवस्था को बदलते हुए तत्काल आरक्षण टिकट बनाने के दौरान यात्री के लिए पहचान पत्र की अनिवार्यता शुरू कर दी, लेकिन टिकट के दलालों ने इसका भी तोड़ निकालते हुए तत्काल टिकट बनाते रहे। स्थिति तो यह हो गई थी कि पांच दिन पहले खुलने वाले तत्काल आरक्षण का काउंटर महज चंद मिनटों में प्रतीक्षा सूची में आ जाता था। रेलवे सतर्कता विभाग की माने तो इसका सबसे बड़ा कारण रेलवे आरक्षण कार्यालय के कार्मिक दलालों के लिए टिकट बनाते हैं।
अब यह होगी कार्यवाही
रेलवे बोर्ड ने व्यवस्था बदलते हुए अब 11 फरवरी 2011 के बाद तत्काल टिकट पर यात्रा के दौरान यात्री का पहचान पत्र जिसमे पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, किसी सरकारी कार्यालय का पहचान पत्र आदि की जांच टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा किया जाएगा। इसमे से यात्री द्वारा पहचान पत्र नहीं दिखाने पर यात्री को बिना टिकट यात्री मानते हुए उससे किराया व जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही यात्री के खिलाफ आरपीएफ व जीआरपी में मामला दर्ज होगा।
तत्काल टिकट का दुरूपयोग नहीं हो इसके मद्देनजर रेल मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। इससे काफी हद तक तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर अंकुश लग जाएगा।
—ललित बोहरा,
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जयपुर।
साभार - दैनिक नवज्योति