सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Feb 2010, 00:20:55

पाली। नसबंदी में पिछड़ी स्थिति से उबरने के लिए जिले का चिकित्सा महकमे ने एक नई स्कीम बनाई है। पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए अब पुरूष नसबंदी कराने वाले व पांच पुरूष नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने वाले को उपहार स्वरूप एक मोबाइल दिया जाएगा।
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के. पामेचा ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर 8 फरवरी को मेगा नसबंदी शिविर बांगड़ अस्पताल परिसर में ही करने का निर्णय किया गया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी खान मोहम्मद खान ने शिविर में अधिकाधिक नसबंदी के केसेस लाने के निर्देश दिए।
नसबंदी कराने पर ये मिलेगा प्रोत्साहन
* राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में नसबंदी कराने पर महिला को 600 रूपए एवं पुरूष को 1100 रूपए तथा नसबंदी के लिए प्रेरक को महिला नसबंदी पर 150 तथा पुरूष नसबंदी पर 200 रूपए दिए जाएंगे।
* शनिधाम ट्रस्ट नई दिल्ली, शाखा आलावास के सौजन्य से नसबंदी कराने वाले पुरूष व महिला को एक किलो देशी घी दिया जाएगा।
* जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से पुरूष नसबंदी कराने वाले पुरूष को मोबाइल फोन तथा पांच पुरूष नसबंदी केसेस प्रेरित कर लाने वाले प्रेरक को भी मोबाइल फोन दिया जाएगा।
साभार - दैनिक राजस्थान पत्रिका