सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2010, 10:53:31

पाली। राज्य सरकार ने पाली के सरदार पटेल नगर रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के पूरे निर्माण की जिम्मेदारी ली है। साथ ही, निर्माण राशि डेढ़ करोड़ रूपए घट गई है। इसके अलावा रेलवे के हिस्से का निर्माण की सहमति भी 'राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन' (आरएसएसडीसी) ने दे दी है।
यह रहेगी राशि की व्यवस्था
पीडब्ल्यूडी एसआरएफ 6.40 करोड़, एमपी-एमएलए फंड 54-54 लाख रूपए दिए हैं। नगर परिषद के जिम्मे के 4.32 करोड़ रूपए के स्थान पर अब अरबन डवलपमेंट एण्ड हाउसिंग (यूडीएच) व लोकल सेल्फ गवर्मेंट (एलएसजी) 13.16 करोड़ रूपए देगी।
घट गए डेढ़ करोड़
ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की राशि 12 करोड़ से बढ़कर 22.14 करोड़ रूपए तक पहुंच गई थी। इससे निर्माण कार्य अटक गया। अब निर्माण बजट की राशि 1.5 करोड़ रूपए कम हो गई है। अब 20.64 करोड़ रूपए से आरओबी का निर्माण होगा।
रेलवे ब्रिज का निर्माण आरएसआरडीसी करेगी और सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। निर्माण लागत भी घटकर 20.64 करोड़ रूपए हो गई है। राज्य सरकार ने राशि की सैद्धान्तिक सहमति दे दी है और वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी है।
नीरज के.पवन, जिला कलक्टर, पाली
पूरा निर्माण आरएसआरडीसी करेगी
598 मीटर लम्बे ब्रिज का निर्माण पहले रेलवे व आरएसआरडीसी द्वारा किया जाना था। इसमें रेलवे का हिस्सा (88.5 मीटर) का निर्माण रेलवे को करना था। लेकिन, अब पूरा निर्माण आरएसआरडीसी ही करेगी। इस संबंध में रेलवे व राज्य सरकार के बीच अधिकृत सहमति भी हो गई है।
साभार- राजस्थान पत्रिका
-----------
गहलोत बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष
देसूरी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजस्थान शिक्षक संघ राष्टीय के निर्देशानुसार राष्टीय उपशाखा देसूरी का वार्षिक अधिवेशन रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न. 1 देसूरी में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी प्रतापसिंह सुमेरपुर व पर्यवेक्षक जोरसिंह चौहान रानी ने उपशाखा देसूरी के शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें नरेन्द्र गहलोत अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। सभाध्यक्ष मांगीलाल गहलोत, उप सभाध्यक्ष मंगलसिंह भाटी, अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवनदास वैष्णव, उपाध्यक्ष रफिक मोहम्मद, कोषाध्यक्ष गोरधनसिंह भाटी, प्रथम वेतन श्रृंखला शिक्षक विजयसिंह भाटी, तृतीय श्रृंखला शिक्षक राजाराम राईका, पंचायत समिति शिक्षक मांगीलाल सोलंकी, संस्कृत शिक्षा शिक्षक जयपाल, शारीरिक शिक्षक राजेन्द्रसिंह व प्रबोधक गजेन्द्र देवड़ा को सर्व सम्मति से बनाया गया।
साभार- राजस्थान पत्रिका