सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2010, 10:51:26

बिलाड़ा,कस्बे से आए दिन हो रही चोरियों को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है। यहां दिन व रात 21 होमगार्ड जवान तथा कस्बा चौकी के पूरे स्टाफ को गश्त में लगा रखा है। सोमवार को तो कस्बा चौकी के पास से ही एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस महीने में यह चौथी चोरी है।
तीन दिन पूर्व ही एक एसटीडी बूथ के संचालक लादूराम पटेल की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। सोमवार को कस्बा चौकी से नजदीक स्थित तरूण जैन की दुकान से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। मामला दर्ज करवाया गया है।
लोगों में रोष : एक के बाद एक चोरियों की बढ़ती वारदातों को लेकर कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त होने लगा है तथा चोरी गई मोटरसाइकिलों का जल्द ही पता नहीं लगाया गया तो आंदोलन के लिए लोग सड़कों पर भी आ जाएंगे।
"चोरियों का खुलासा करने के लिए सभी होमगार्ड एवं जवानों को पाबंद कर दिया गया है। गश्त बढ़ाई जाएगी।"
भंवरलाल सीरवी, थानाधिकारी, बिलाड़ा
साभार- दैनिक भास्कर