सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2010, 07:49:32

कुक्षी - क्षत्रिय सीरवी समाज संकल पंच एवं श्री आई जी सेवा समिति कुक्षी का एक प्रतिनिधि मंडल महिला एवं बाल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार, मध्यप्रदेश शासन) श्रीमती रंजना बघेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिला तथा उन्हें कुक्षी में श्री आई माताजी मंदिर में माताजी की प्राणप्रतिष्ठा समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमंत्रण को सहर्ह्य स्वीकार करते हुए नगर के विशाल नव निर्मित मंदिर में उद्यापन व प्राणप्रतिष्ठा समारोह में 10 फरवरी को अपने सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री की सहमति से क्षत्रीय सीरवी समाज में हर्ष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष नारायण सोनारिया, उपाध्यक्ष नारायण राठौड़, कैलाश काग, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सेपटा, बाबूलाल काग, नारायण सेपटा, प्रकाश भायल, परसराम गेहलोत, कान्हा सेपटा व नरेन्द्र सीरवी शामिल थे। उक्त जानकारी सीरवी समाज जिला महामंत्री कैलाश मुकाती ने दी।
kailashvip@gmail.com