सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2010, 09:28:17

बिलाड़ा,आई पथ के धर्म गुरु दीवान माधवसिंह ने कहा कि राजा बली के आदर्शों को सात्विक जीवन में धारण करके उनके बताए मार्ग पर जो मानव चलेगा उसका यह लोक व परलोक सदा सुखी होगा। वे आईमाता की बढेर बिलाड़ा में 'एक शाम राजा बली के नामÓ सीडी का समारोहपूर्वक विमोचन करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। दीवान ने कार्यक्रम सीडी बनाने वाले पार्षद बंशीलाल चौहान को धन्यवाद दिया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परसराम विश्नोई ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़ ने की। समारोह में गिरधारी सीरवी, प्रकाशचंद जैन खारिया व समाजसेवी पूनाराम, मदनलाल सरगरा, राजेंद्र चौहान, किशनाराम, गोपाराम, भंवरलाल सरगरा, पूनाराम सरगरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर 'एक शाम राजा बली के नामÓ कार्यक्रम की संकलन की गई तस्वीरों का एक बड़ा फोटो भी धर्मगुरु को भेंट किया गया।
दैनिक भास्कर