सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2010, 17:05:25

सोजत, बुधवार का दिन ग्राम हरियामाली के लिए काफी सुखद रहा। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत लगे शिविर मे गांव की गौचर भूमि में हुए अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया, साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेजों का मौके पर ही वितरण किया गया। तहसीलदार राजेश डागा ने बताया कि शिविर प्रभारी एसडीएम भागीरथराम विश्नोई एवं प्रधान राजेशसिंह कच्छवाह की अगुवाई में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने कुछ लोगों द्वारा प्रशासन से गांव की गोचर भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की प्रमुखता से मांग की, जिसे एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंचे ओर तुरंत दो जेसीबी लगाकर छोटे बड़े 52 अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से गांव वालो के चेहरे खिल गए। डागा ने बताया कि इसके साथ ही 124 म्यूटेशन, 2 नियमन किए गए, साथ ही 9 बंटवाड़ा प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जमीन के खाते की 20 पासबुकें जारी कर 82 पासबुकों पर आदिनांक की गई। साथ ही 136 एल आर एक्ट के 72 तथा लोक अदालत के 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही 204 जाति, 328 मूल निवास, 404 जन्म-मृत्यु, 18 निशक्त प्रमाण पत्र एवं 22 रोडवेज पास जारी किए गए। साथ ही 24 जनो की पेेंशन स्वीकृत की गई। शिविर निरीक्षक प्रभारी जिला रसद अधिकारी रामकिशन सोनी ने शिविर का अवलोकन किया।