सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2010, 17:05:01
जोजावर, गादाणा गांव में आईमाता निर्माणाधीन वडेर के पास रावलों के वास में नालियां व्यवस्थित नहीं होने से आए दिन पानी जमा हो जाता है। इससे यहां कीचड़ फैल रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। मनोहर रावल ने प्रशासन से दोनों तरफ नालियां बनवाने की मांग की है।