सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2010, 17:04:41

भोपालगढ़, पंचायतीराज कर्मचारी संघ उपशाखा भोपालगढ़ की बैठक बुधवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में उपशाखा अध्यक्ष रामचंद्र जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपाध्यक्ष रामकिशोर गोदारा ने बताया कि संघ के जिला मंत्री गिरधारीराम गर्ग व जिला प्रवक्ता रामप्रकाश गोदारा की मौजूदगी में हुई बैठक में संघ को मजबूत बनाने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला मंत्री गर्ग व जिला प्रवक्ता गोदारा ने आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन के संबंध में अपने विचार रखे और इसके लए सभी सदस्यों से जुटने का आह्वïान किया। उपशाखा अध्यक्ष जाखड़ ने सम्मेलन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।