सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:35:50

पाली & पाली— जोधपुर सड़क मार्ग को राजीव पथ के रूप में विकसित करने की योजना की कवायद तेज हो गई है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरुवार को नगर परिषद के सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य शीघ्र शुरू करने और कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। सभापति ने गुरुवार को परिषद के आयुक्त रामसिंह पालावत, अधिशाषी अभियंता आर आर हुड्डा, सहायक अभियंता अरूण व्यास के साथ सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुभाष नगर भटवाड़ा से हाउसिंग बोर्ड व वहां से सुभाष सर्किल तक प्रथम चरण में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने सुभाष सर्किल से पांच मौखा पुलिया तक कार्य करवाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पार्षद मोटूभाई, दिलीप ओड़ व मोनू मेघवाल समेत कई पार्षद उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने सभापति केवलचंद ने मिलगेट के सामने नाले को छोटा करने के कार्य का निरीक्षण किया।
साभार दैनिक भास्कर