सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:35:35

मारवाड़ जंक्शन. सर्दी तेज होने के साथ चोरों की सक्रियता बढ़ रही है। समीपवर्ती चिरपटिया गांव में एक बंद पड़े मकान में चोर जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार तिलोकराम पूखाजी घांची निवासी चिरपटिया का परिवार घर में ताला लगाकर शादी-विवाह के सिलसिले में कहीं बाहर गया था। इधर, चोरों ने घर में किसी को न पाकर पिछवाड़े से घुसकर गहने एवं अन्य सामान चुरा ले गए एवं अन्य सामान को घर में ही बिखेर दिया। तिलोकराम शाम को गंाव पहुंचा। उसके अनुसार चोर कुछ गहने ले गए हैं, जिसमें गले का तेडिय़ा गायब है। चोरी गए शेष सामान उसके परिजनों के आने के बाद पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
साभार दैनिक भास्कर