सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:31:36

नारलाई । समीपवर्ती करणवा गांव में एक युवक पर रीछ ने अचानक पीछे से हमला कर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार करणवा निवासी धन्नाराम पुत्र रताजी चौधरी खेत गया था। उसी दौरान ढालोप के रास्ते से गुजर रहे एक रीछ ने उस पर हमला बोल दिया। करीबन पंद्रह मिनट तक संघर्ष के बाद रीछ धन्नाराम की चादर में उलझ गया और घबराकर गांव की तरफ भागा।
रीछ को गांव की तरफ आते देख ग्रामीण लाठियां लेकर घरों से निकले और उसे खदेडऩा शुरू किया। रीछ भागकर
नारलाई सरहद में की ओर गया, जहां सामने गांव के चुन्नीलाल से उलझ गया।
लकड़ी होने की वजह से चुन्नीलाल ने किसी तरह खुद को बचाया। ग्रामीणों ने घायल धन्नाराम को सादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया।
साभार दैनिक भास्कर