सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Nov 2010, 10:23:47

पाली। प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से दुकानों पर उपयोग हो रहे प्लास्टिक कैरी बैग की जांच करने जिला कलक्टर सोमवार शाम अचानक दुकानों पर पहुंचे। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला रसद अधिकारी ने करीब एक दर्जन दुकानों पर कार्रवाई कर करीब तीस किलो थैलियां जब्त की।कलक्टर नीरज के. पवन शाम को सूरजपोल से निकले। इस दौरान उन्होंने दो-तीन दुकानों पर प्लास्टिक की थैली का उपयोग होते देखा। उन्होंने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की।
इसके बाद जिला रसद अधिकारी रामकिशन सोनी ने टीम के साथ जोधपुर रोड, सूरजपोल, मिल एरिया व नहर पुलिया मार्ग के पास मिष्ठान भण्डार व जनरल मर्चेüट की दुकानों पर छापे मारे। एक दर्जन दुकानों से करीब तीस किलो थैलियां जब्त की।
होगा औचक निरीक्षण
पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अब जिला प्रशासन द्वारा सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नीरज के. पवन ने सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों को निरीक्षण करने के आदेश जारी किए हैं। जिला कलक्टर के अनुसार रसद विभाग के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी सोमवार शाम से कार्यालय समय बाद अपने घर जाते समय एक दुकान का आवश्यक रूप से निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सूचना विवरण यथा दुकानदार का नाम, फर्म का नाम तत्काल जिला रसद अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।
साभार राजस्थान पत्रिका